लोक अदालत में 3316 मामलों का निपटारा

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोक अदालत का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 12:21 AM (IST)
लोक अदालत में 3316 मामलों का निपटारा
लोक अदालत में 3316 मामलों का निपटारा

जासं, बदायूं : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में अलग-अलग विभागों के मामलों के निस्तारण की कार्रवाई की गई। अदालत में 3316 मामलों का निपटारा किया गया। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रमेश चंद्र ने लोक अदालत का शुभारंभ किया। बीएसएनएल मुथूट फाइनेंस के संयुक्त रूप से 939 रिकवरी के मामले, जलकर के 41, बिजली बिल के 177, स्थानीय निकायों के 1259 मामले थे। इस तरह से 1,80,73,814 रूपये की धनराशि के कुल 2416 प्री-लिटीगेशन मामलों का निस्तारण किया गया। इसी तरह न्यायालयों में लंबित 1,38,47,910 रूपये की धनराशि के कुल 900 मामले निस्तारित किये गए। इसमें 434 वाद फौजदारी, 129 वाद विद्युत अधिनियम, 35 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चार वैवाहिक वाद, 62 दीवानी वाद, 236 अन्य वाद निपटाये गए।

chat bot
आपका साथी