बुखार के 2141 रोगियों की किट से की गई जांच

मंगलवार को जिले भर में 2141 बुखार के मरीजों की जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 01:27 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 01:27 AM (IST)
बुखार के 2141 रोगियों की किट से की गई जांच
बुखार के 2141 रोगियों की किट से की गई जांच

बदायूं : मंगलवार को जिले भर में 2141 बुखार के मरीजों की जांच की गई। शासन से मिलीं आरडीटी किट से ही सभी की जांच कर बीमारी की पड़ताल की गई। सीएमओ ने डीएम को रिपोर्ट भेजकर बुखार की स्थिति के बारे में बताया। देर शाम तक डीएम को भेजी रिपोर्ट में सीएमओ ने बताया कि दो जिला स्तरीय 36 ब्लॉक स्तरीय टीमों ने बुखार के 2945 मरीजों का उपचार किया और 909 रोगियों की स्लाइड तैयार की गईं। देखे गये कुल मरीजों में आरडीके ने कुल 462 पीवी व 127 पीएफ रोगी चिह्नित किए। उनका आरटी एवं एसीटी इलाज किया गया। बुखार से प्रभावित गांवों में टीमों ने चार हजार क्लोरीन की गोलियों का वितरण किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक सभी टीमों के माध्यम से बुखार के कुल 30361 और जिले के अस्पतालों में मौजूद फीवर क्लीनिक से 17645 बुखार से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जा चुका है। मलेरिया विभाग की ओर से गठित टीमों ने सात गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव कर लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचने के उपाय बताए।

chat bot
आपका साथी