देवस्थान पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

बदायूं :उसावां : थाना क्षेत्र के गांव सौंधामई में देवस्थान पर कब्जे को लेकर दो पक्ष सामने आ गए। विवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 11:33 PM (IST)
देवस्थान पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
देवस्थान पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

बदायूं :उसावां : थाना क्षेत्र के गांव सौंधामई में देवस्थान पर कब्जे को लेकर दो पक्ष सामने आ गए। विवाद की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और विवादित नींव को उखड़वा दिया। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर विवादित जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज देखे। साथ ही पैमाइश न होने तक किसी भी प्रकार का निर्माण न करने की कड़ी हिदायत दी है।

बुधवार को गांव के अमर ¨सह ने ब्रह्मादेव के स्थान के पास पड़ी जगह में निर्माण कार्य शुरू किया। जिस पर गांव के परसुराम, देवेंद्र ,रघुनाथ ,सतेंद्र और वीरेंद्र समेत दर्जनों लोग विरोध करते हुए सामने आ गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी । सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मनोज कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को शांत कराते हुए निर्माण को ध्वस्त कराते हुए दोनों पक्षों को जगह संबंधी कागज दिखाने को थाने बुलाया। जिस पर गुरूवार को दोनों पक्ष थाने पहुंचे और अपने-अपने अभिलेख दिखाए। काफी देर तक दोनों पक्षों से बात करने पर मामले का पटाक्षेप न होते देख एसओ रामनरेश माथुर ने पैमाइश न होने तक विवादित जगह पर निर्माण न करने कड़े निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी रामनरेश माथुर ने बताया कि शांति व्यवस्था में खलल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोनों तरफ से दस लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है।

chat bot
आपका साथी