दुकान में आग लगने से डेढ़ लाख का सामान राख

मुहल्ला सराय फकीर की एक दुकान में आग लगने से डेढ़ लाख रुपये का सामान राख हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 01:00 AM (IST)
दुकान में आग लगने से डेढ़ लाख का सामान राख
दुकान में आग लगने से डेढ़ लाख का सामान राख

बदायूं : मुहल्ला सराय फकीर की एक दुकान में आग लगने से डेढ़ लाख रुपये का सामान राख हो गया। पीपे में रखे रुपयों में भी आग लगी। गनीमत रही कि दुकान में रखे सि¨लडर में आग नहीं लगी। दुकान स्वामी को सुबह के समय घटना की जानकारी हुई तो आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई।

साहू धर्मशाला से थोड़ा आगे बढ़ने पर छोटी सी दुकान खोलकर छत्रपाल मटरी, नमकीन आदि बनाते हैं। दुकान के भीतर एक छोटे से कमरे में तैयार करने वाला सामान रखा जाता है। रोज की तरह गुरूवार को रात बारह बजे दुकान बंद करके घर चले गए। शुक्रवार को सुबह बाहर जाने के लिए दुकान के पास से गुजरे तो देखा कि दुकान में से आग की लपटें निकल रही हैं। गेट से धुंआ बाहर आ रहा था। घर से चाबी लाकर दुकान खोली तो देखा की भरण-पोषण का सहारा दुकान का पूरा सामान घी व रिफाइंड के पीपे, मटरी, मैदा, बेसन आदि सब जलकर नष्ट हो गया था। रुपये रखे पीपे पर गौर किया तो उसमें रखे पांच हजार रुपये भी जल चुके थे। आसपास के लोगों ने तुरंत सहायता की और आग पर पानी डाला, लेकिन तबतक पूरा सामान आग के हवाले हो चुका था। सामान को देखकर छत्रपाल व उनकी पत्नी सदमे में आ गया। उन्होंने किसी से बात तक नहीं की। बस आंखों से आंसू निकलते रहे।

chat bot
आपका साथी