स्काउट-गाइड को खेल का महत्व बताया

बदायूं : स्काउट-गाइड के पांच दिवसीय निपुण प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बालक-बालिकाओं को खेल का महत्

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 01:53 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 01:53 AM (IST)
स्काउट-गाइड को खेल का महत्व बताया

बदायूं : स्काउट-गाइड के पांच दिवसीय निपुण प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बालक-बालिकाओं को खेल का महत्व बताया गया। जिला मुख्यायुक्त ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड से विद्यार्थियों में खेलकूद की भावना विकसित होती है। स्काउ¨टग विद्यार्थियों के जीवन में हर तरफ से विकास करती है। जिला ट्रे¨नग कमिश्नर ने कहा कि बच्चों को खेल सबसे अधिक पसंद है। इसीलिए स्काउ¨टग में खेल को प्राथमिकता दी जाती है। अगर खेल के माध्यम से शिक्षा दी जाती है, तो उसका बच्चों पर सकारात्मक असर पड़ता है। विद्यार्थी खेल-खेल में ही बहुत कुछ सीख जाते हैं। जिला संगठन कमिश्नर प्रवेश ¨सह राठौर ने ¨सहनाद, सूर्य नमस्कार, रस्सी के सिरे सुरक्षित करना, खोज चिन्ह, राष्ट्र ध्वज, स्काउट ध्वज, प्राथमिक चिकित्सा, वीपी सिक्स, टोली, दल आदि का प्रशिक्षण दिया। स्काउट गाइड में समाज सेवा का भाव जगाते हुए कहा कि मानवता ही पहला फर्ज है। शिविर में 132 स्काउट गाइड ने भाग लिया। गंगा ¨सह राठौर, सुरेश चंद्र शर्मा, आरडी शर्मा, विनय कुमार, राघवेंद्र ¨सह, गिरधारी लाल, सत्यपाल गुप्ता, ¨प्रस कुमार, पवन शंखधार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी