सीजेएम कोर्ट में तलबी अर्जी पर आज होगी बहस

बदायूं : कश्मीर पर विवादित बयान के मामले में सीजेएम मोहम्मद असलम सिद्दीकी की अदालत में कैबिनेट मंत्

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 01:46 AM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 01:46 AM (IST)
सीजेएम कोर्ट में तलबी अर्जी पर आज होगी बहस

बदायूं : कश्मीर पर विवादित बयान के मामले में सीजेएम मोहम्मद असलम सिद्दीकी की अदालत में कैबिनेट मंत्री आजम खां को तलब करने पर शनिवार को बहस होगी।

21 सितंबर 2010 को बड़े सरकार की दरगाह पर मंत्री आजम खां ने मीडिया को यह बयान दिया था कि केंद्र सरकार के पास एक ही मुस्लिम मंत्री गुलाम नवी आजाद हैं। वह भी उस कश्मीर के जिसका भूगोल में यह पता नहीं कि वह भारत में है या फिर पाकिस्तान में। वादी उज्जवल गुप्ता ने इसे राष्ट्रद्रोह मानते हुए थाना कोतवाली सदर में तहरीर दी, जब उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तब उन्होंने सीजेएम के यहां अर्जी देकर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें कोतवाली पुलिस ने दो बार एफआर लगा दी थी। तत्कालीन सीजेएम रामकिशोर ने एफआर को खारिज करके मुकदमा परिवाद के रूप में दर्ज करने का आदेश दिया था। मामले में वादी उज्जवल गुप्ता पुत्र राजेंद्र के अलावा गवाह केशव, अतुल, अभिषेक व एक अन्य गवाह के बयान दर्ज हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी