बिना काम के 14 वार्ड ब्वॉय का वेतन निकाला

जिला अस्पताल में 14 वार्ड ब्वॉय इन दिनों चर्चा में हैं। डीएम तक शिकायत पहुंची है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 02:13 AM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 02:13 AM (IST)
बिना काम के 14 वार्ड ब्वॉय का वेतन निकाला
बिना काम के 14 वार्ड ब्वॉय का वेतन निकाला

बदायूं : जिला अस्पताल में 14 वार्ड ब्वॉय इन दिनों चर्चा में हैं। डीएम तक शिकायत पहुंची है कि वह बिना काम के ही भुगतान ले रहे हैं। डीएम ने इसकी जांच शुरू करा दी है। शुक्रवार को भी बिना काम किए वेतन ले रहे वार्ड ब्वाय तलाशे गए। हालांकि, रिकार्ड में सभी की हाजिरी पूरी होने के कारण उनके चेहरे बेनकाब नहीं हो सके हैं। इतना जरूर है कि अब अफसर इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि विभाग में जिम्मेदार पदों पर छिपे विभीषण ही इन वार्ड ब्वॉय को सरपरस्ती दे रहे हैं, तभी इनके खिलाफ सबूत नहीं मिल पा रहे हैं। डीएम दिनेश कुमार ¨सह ने जिला अस्पताल में तैनात वार्ड ब्वायों की सूची सीएमएस डॉ. सुकुमार से तलब की है। क्योंकि डीएम के पास शिकायत आई थी कि 14 वार्ड ब्वाय ऐसे हैं, जिनका एक अरसे से वेतन निकल रहा है लेकिन वे काम पर नहीं आते। पीडी राम¨सह ने गुरुवार रात अस्पताल में छापामारी की तो चार वार्ड ब्वॉय नदारद मिले थे। हालांकि वे अनुमति लेकर गए थे। उस वक्त तो पीडी चले गए लेकिन शुक्रवार को पूरे दिन अस्पताल प्रशासन यही मंथन करता दिखा कि आखिरकार कौन से ऐसे वार्ड ब्वाय हैं, जो बिना काम किए वेतन पा रहे हैं। इतना ही नहीं शिकायत यह भी पहुंची है कि कुछ वार्ड ब्वाय एक ही जगह पर कई साल से ड्यूटी कर रहे हैं। जबकि हर महीने बनने वाले ड्यूटी चार्ट में इनकी ड्यूटी में बदलाव का प्रावधान भी है। ऐसे में वार्ड व्बॉयों की कारगुजारी में उनका साथ देने वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि रिकार्ड में तो ये बच निकले हैं लेकिन गोपनीय जांच की आंच वार्ड ब्वायों पर ही नहीं आएगी। बल्कि कुछ जिम्मेदारों की भी गर्दन फंसना तय मानी जा रही है। वर्जन

अपने स्तर से जांच कर रहे हैं कि कौन से वार्ड ब्वाय ड्यूटी पर नहीं आते और कौन से एक ही जगह ड्यूटी पर टिके हैं। गोपनीय जांच भी प्रशासनिक अधिकारी अपने स्तर से कर रहे हैं। कुछ लोग प्रकाश में भी आए हैं, फिलहाल जो भी दोषी निकलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ. सुकुमार, सीएमएस जिला अस्पताल

chat bot
आपका साथी