स्थानीय अवकाश की भेंट चढ़ा संविधान दिवस

जागरण संवाददाता, बदायूं : परिषदीय विद्यालय में संविधान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम ककोड़ा मेला

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 08:21 PM (IST)
स्थानीय अवकाश की भेंट चढ़ा संविधान दिवस

जागरण संवाददाता, बदायूं : परिषदीय विद्यालय में संविधान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम ककोड़ा मेला के स्थानीय अवकाश की भेंट चढ़ गए। परिषदीय विद्यालयों में ताले पड़े रहे। जिससे न ही छात्र-छात्राओं का कोई कार्यक्रम हुआ और न ही उन्हें भारतीय संविधान की जानकारी दी गई। विद्यालयों के बंद रहने पर परिषदीय बच्चों को स्कूल खुलने पर संविधान की जानकारी देने का निर्णय लिया है।

शासन की ओर से सभी परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भारतीय संविधान की जानकारी देने, भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं कराने का आदेश दिया था, लेकिन मिनी कुंभ कहे जाने वाले ककोड़ा मेले का स्थानीय अवकाश घोषित होने की वजह से विद्यालयों में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ। स्थानीय अवकाश की सूचना पर भी बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने विद्यालय खोलकर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया था, लेकिन विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस निर्देश को नजरअंदाज कर दिया। न ही कार्यक्रम हुआ और न ही विद्यालय खोले गए। वहीं बेसिक शिक्षा के अधिकारियों ने भी स्थानीय अवकाश होने की वजह से विद्यालय का निरीक्षण करने की जहमत नहीं उठाई। आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि स्थानीय अवकाश की वजह से विद्यालय नहीं खोले गए, हालांकि कुछ विद्यालयों में कार्यक्रम हुए। विद्यालय खोले जाने के बाद बच्चों को संविधान की महत्ता व विशेषताएं बताई जाएंगी। संविधान के विपरीत कोई कार्य न करने व अन्य लोगों को भी जागरूक करने को प्रेरित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी