सड़क पर वाहन तो होगा दुकान का चालान

जागरण संवाददाता, बदायूं : रोड पर गाड़ी खड़ी कर दुकान पर सामान लेने जाने पर वाहनों के चालान होंगे, साथ

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 11:48 PM (IST)
सड़क पर वाहन तो होगा दुकान का चालान

जागरण संवाददाता, बदायूं : रोड पर गाड़ी खड़ी कर दुकान पर सामान लेने जाने पर वाहनों के चालान होंगे, साथ ही दुकानदारों के भी चालान किए जाएंगे। अतिक्रमण कराने वाले सात दुकानदारों को एसपी सिटी की ओर से नोटिस भेजा रहा है। मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने लावेला चौराहे के इन दुकानदारों को चेतावनी दी और रोड पर खड़े वाहनों को हटवाया।

लावेला चौराहा शहर के व्यस्त चौराहों में एक है। रोड पर वाहन खड़ा करके लोग दुकानों पर सामान लेने चले जाते हैं। ग्राहक दुकान पर तो सामान लेता है, लेकिन बाहर भयंकर जाम लग जाता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस चौराहे के सात दुकानदारों को रोड पर वाहन खड़े कराने पर नोटिस दिया जा रहा है। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोड पर खड़े वाहन हटवाए। साथ ही भविष्य में रोड पर वाहन खड़ा करने पर चालान करने की चेतावनी दी। वहीं दुकानदारों को रोड पर वाहन खड़ा करने वाले को सामान न बेचने की हिदायत दी। इसका पालन न करने पर दुकान का चालान किया जाएगा। प्रभारी टीएसआई योगेंद्र ¨सह यादव व राजीव भटनागर ने बताया कि रोड पर वाहन खड़ा करने पर जाम लगता है, जिसपर इन दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। भविष्य में सीधे कार्यवाही की जाएगी।---------------------

chat bot
आपका साथी