दास कॉलेज में फीस वृद्धि पर हंगामा

जागरण संवाददाता, बदायूं : नवीन शिक्षण सत्र शुरू होते ही शहर के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार दास कॉले

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 11:48 PM (IST)
दास कॉलेज में फीस वृद्धि पर हंगामा

जागरण संवाददाता, बदायूं : नवीन शिक्षण सत्र शुरू होते ही शहर के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार दास कॉलेज में बुधवार को जमकर हंगामा बरपा। मसला एकाएक फीस वृद्धि का था और छात्र राजनीति ने इसे तूल दे दिया। मुलायम ¨सह यादव यूथ ब्रिगेड ने फ्रंट पर आकर फीस कम करने की मांग को जोरदार ढंग से उठाया। फीस कम न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई है।

यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने नेहरू मेमोरियल शिव नरायन दास कॉलेज में पिछले साल की अपेक्षा इस बार फीस बढ़ा दिए जाने के मामले को प्रमुखता से उठाया। कहा गया कि गत सत्र में बीए प्रथम वर्ष की 2225 रुपये फीस को इस बार 3045 रुपये क्यों कर दी गई। एकाएक डेढ़ गुना फीस कर दिए जाने का औचित्य कोई औचित्य समझ नहीं आ रहा है। शासन की मंशा है कि सभी को वाजिब मूल्य पर शिक्षा उपलब्ध होनी चाहिए। यूथ ब्रिगेड ने मामले में जल्द निर्णय लेने पर जोर दिया। साथ चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान प्राचार्य वीके शर्मा से यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके चलते सत्र के पहले ही दिन कॉलेज में अफरातफरी का आलम रहा। हालांकि बाद में बैकफुट पर आए कॉलेज प्रशासन ने मामले में सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। छात्रों ने प्रास्पेक्टर आठ सौ रुपये के बजाए मात्र पांच सौ रुपये करने की भी मांग को प्रमुखता से उठाया गया है। इस दौरान जहांगीर, जाहिद, जीतेश, अकील, समीर, रोहिताश, यूनुस, रेहान समेत अनेक छात्र नेता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी