पॉक्सो कोर्ट में प्रोटेस्ट पर लंबी बहस

विधि संवाददाता, बदायूं : पॉक्सो कोर्ट ने कटरा सआदतगंज कांड में सोमवार को पीड़ित पक्ष व सीबीआइ की प्रो

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 11:57 PM (IST)
पॉक्सो कोर्ट में प्रोटेस्ट पर लंबी बहस

विधि संवाददाता, बदायूं : पॉक्सो कोर्ट ने कटरा सआदतगंज कांड में सोमवार को पीड़ित पक्ष व सीबीआइ की प्रोटेस्ट अर्जी पर बहस सुनी। करीब दो घंटे चली बहस में दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें मजबूती के साथ पेश कीं। बहस के बाद कोर्ट ने सीबीआइ से मेडिकल रिपोर्ट और वीडियोग्राफी तलब कर सुनवाई की अगली तारीख 10 अप्रैल मुकर्रर कर दी।

थाना उसहैत के कटरा सआदतगंज में पिछले साल दो चचेरी बहनों की हत्या कर लाशें पेड़ से लटका दी गई थी। इस मामले में पुलिस जांच के बाद सीबीआइ से जांच कराई गई थी। सीबीआइ ने मामले की जांच कर कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी थी। जवाब में पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में प्रोटेस्ट अर्जी दाखिल की तो सीबीआइ ने 28 पेज का एतराज लगा दिया। इस मामले में बहस के लिए कोर्ट ने 30 मार्च की तारीख नियत की थी। कोर्ट में आज दोपहर बाद करीब सवा बजे से लेकर सवा तीन बजे तक दोनों पक्षों की लंबी बहस हुई। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता की ओर से कोर्ट में तमाम नजीरें पेश की गई। सीबीआइ की ओर से जवाब देते हुए गवाह के बयानातों में विरोधाभास कोर्ट को बताए गए। दो घंटे की लंबी बहस के बाद पाक्सो कोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार ने सीबीआइ को कोर्ट में दोनों लड़कियों की मेडिकल रिपोर्ट व वीडियोग्राफी पेश करने के आदेश दिए। इस पर दोनों पक्षों की सहमति से 10 अप्रैल की तारीख नियत कर दी गई। इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी संख्या में लोग बहस सुनने के लिए एकत्र थे।

chat bot
आपका साथी