ककराला में स्कूल प्रबंधक के घर डाका

ककराला, (बदायूं) : ककराला में एक बार फिर असलाहधारी बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 11:54 PM (IST)
ककराला में स्कूल प्रबंधक के घर डाका

ककराला, (बदायूं) : ककराला में एक बार फिर असलाहधारी बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए इस बार डकैतों ने निजी स्कूल प्रबंधक के घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने घर में घुसते ही प्रबंधक को असलहों के बल पर बंधक बना लिया और जेवरात और करीब ढाई लाख की नकदी लूट ली। गृह स्वामी ने इसका विरोध किया तो उसे असलहों की बटों से पीटकर घायल कर दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। शोर-शराबे पर पहुंचे पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मगर पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। सुबह के वक्त पुलिस ने मौका मुआयना किया है।

रविवार की रात करीब दो बजे आठ नकाबपोश बदमाश असलहों से लैस होकर कस्बे के वार्ड संख्या 15 निवासी स्कूल प्रबंधक साकिब के घर में पहुंच गए। बदमाश घर के पीछे कब्रिस्तान में सीढ़ी लगाकर छत के सहारे दाखिल हुए थे। बदमाशों ने घर में घुसते ही आंगन में सो रहे साकिब को बंधक बना लिया। साकिब ने विरोध किया तो उसे असलहों की बटों से पीटकर खामोश रहने की हिदायत दी। इसके बाद बदमाशों ने प्रबंधक की पत्‍‌नी शबा हयात के सभी जेवर उतरवा लिए। बदमाशों ने बाद में कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया। अलमारी से भी सोने के जेवरात निकाल लिए। बदमाश ढाई लाख की नकदी और नौ तोले से भी ज्यादा सोना लूटकर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद प्रबंधक ने शोर मचाया तो तमाम पड़ोसी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। जहां लोगों ने डकैती की सूचना पुलिस को दी, मगर रात में पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। सोमवार की सुबह भुक्तभोगी ने थाने जाकर तहरीर दी, तब जाकर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस की इस कार्यशैली से लोगों में आक्रोश है।

chat bot
आपका साथी