अब बढ़ी रेलवे के काम की रफ्तार

जागरण संवाददाता, बदायूं : रेलवे स्टेशन पर अब काम में तेजी महसूस की जा रही है। रेलवे का दावा है कि मा

By Edited By: Publish:Fri, 13 Mar 2015 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2015 12:17 AM (IST)
अब बढ़ी रेलवे के काम की रफ्तार

जागरण संवाददाता, बदायूं : रेलवे स्टेशन पर अब काम में तेजी महसूस की जा रही है। रेलवे का दावा है कि मार्च माह के अंतिम सप्ताह में बड़ी लाइन पर ट्रेन चला देंगे। अलबत्ता अभी रेलवे क्रॉसिंग के लिए कोई कारगर पहल नहीं हो सकी है।

बरेली-बदायूं व कासगंज के बीच अरसे से रुकी पड़ी ट्रेन को लेकर अब तो यहां के लोग भी खासे नाराज होने लगे हैं। जब-तब निरीक्षण होता है, ट्रेन चलाने के दावे होते हैं, लेकिन यह सब धरातल पर दिखने का इंतजार ही खत्म होने में नहीं आ रहा है। हकीकत यह है कि अभी तक काम ने ही रफ्तार नहीं पकड़ी थी तो ट्रेन कैसे दौड़ती। पिछले दिनों जब रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर और इज्जतनगर रेलवे के आला अफसरों ने यहां निरीक्षण किया तो काम में कुछ तेजी मालूम देने लगी है। इससे उम्मीद बंधी है कि ट्रेन शायद जल्द चल पडे़। गुरुवार को सर्कुलेटिंग एरिया और रेलवे स्टेशन के बाहर लगे बोर्ड पर भी काम किया गया। माना जा रहा है कि ट्रेन के संचालन के लिए सीआरएस पीके वाजपेई के निरीक्षण से पूर्व यहां काम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। काम की गति को देखते हुए रेलवे अफसर भी अब दावा कर रहे हैं कि ट्रेन को संचालित करने के लिए मार्च का अंतिम सप्ताह तय कर लिया गया है। अब उनका यह दावा कितना सच होगा यह वक्त आने पर ही पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी