अब बर्बाद नहीं होगा लाखों लीटर पानी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अब शहर में पाइप लीकेज, टूटी टोंटी और ट्यूबवेल के एयर वाल्ब से प्रति दिन गि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 10:45 PM (IST)
अब बर्बाद नहीं होगा लाखों लीटर पानी
अब बर्बाद नहीं होगा लाखों लीटर पानी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अब शहर में पाइप लीकेज, टूटी टोंटी और ट्यूबवेल के एयर वाल्ब से प्रति दिन गिर रहे लाखों लीटर पानी की बर्बादी नहीं होगी। लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। 'दैनिक जागरण' के अभियान 'जलदान' के दूसरे चरण में सोमवार को '10 लाख लीटर पानी की बर्बादी' शीर्षक से चार फोटो सहित प्रकाशित खबर के बाद नगर पालिका प्रशासन जागा। अधिकारियों के निर्देश पर जलकल के कर्मचारियों ने पहले दिन पुरानी जेल के समीप स्थित टूटी टोंटी से गिर रहे पानी को रोकने की व्यवस्था की। जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा कि अब किसी भी दशा में पानी की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी।

शहर में स्थापित लगभग दो दर्जन ट्यूबवेलों के एयर वाल्व से प्रति दिन कुल औसत 10 लाख अतिरिक्त पानी बर्बाद होता है। बावजूद इसके न तो नगर पालिका प्रशासन का ध्यान इस तरफ जा रहा था और न ही जिले के आला अधिकारियों का। एक-एक बूंद पानी के महत्व के प्रति दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज व प्रभारी अधिशासी अधिकारी प्रशांत कुमार ने जलकल के कर्मचारियों को खराबी दूर करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी दशा में शहर के किसी भी हिस्से में किसी भी कारण से पानी की बर्बादी नहीं होनी चाहिए। इसकी नियमित मानिट¨रग हो। जहां भी इस तरह की बात संज्ञान में आए, उसके तत्काल ठीक कराया जाए। यह भी कहा कि इस समस्या के पर्मानेंट समाधान के लिए पुराने को वाल्व बदलने और अत्याधुनिक वाल्व लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

.............

''लीकेज और जलकल के ट्यूबवेलों के एयर वाल्व से अतिरिक्त पानी की बर्बादी को रोकना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि जिस तरह भूगर्भ जल स्तर लगातार गिर रहा है और पानी का संकट बढ़ता जा रहा है।

-दीपक यादव, सिविल लाइंस '' थोड़ी सी लापरवाही से इतने व्यापक पैमाने पर हो रहे पानी की बर्बादी को रोकने की दिशा में दैनिक जागरण का प्रयास निश्चित ही सराहनीय है। जिस तरह पानी का संकट बढ़ जा रहा, उसके प्रति सभी को जागरूक होना होगा।

--नितिन कुमार, सिविल लाइन।

chat bot
आपका साथी