बिहार के मनोनीत राज्यपाल फागू का भव्य स्वागत

आजमगढ़ शहर के शेखपुरा निवासी घोसी से विधायक रहे फागू चौहान को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के द्वारा बिहार का राज्यपाल मनोनीत किए जाने के बाद सोमवार को पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे। इस दौरान सोमवार को भाजपाइयों ने क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय व भाजयुमों के पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में भंवरनाथ चौराहे पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 12:08 AM (IST)
बिहार के मनोनीत राज्यपाल फागू का भव्य स्वागत
बिहार के मनोनीत राज्यपाल फागू का भव्य स्वागत

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शहर के शेखपुरा निवासी घोसी से विधायक रहे फागू चौहान को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के द्वारा बिहार का राज्यपाल मनोनीत किए जाने के बाद सोमवार को पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे। इस दौरान सोमवार को भाजपाइयों ने क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय व भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में भंवरनाथ चौराहे पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया।

राज्यपाल मनोनीत होने के बाद फागू चौहान पहली बार जनपद आ रहे थे। आने से पहले ही जनपद के लोग पलक बिछाए हुए थे। भंवरनाथ चौराहे से लेकर उनके घर तक लोगों का तांता लगा रहा। सहजानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के हर वर्ग के लोगो का जीवन स्तर उठाने के लिए संकल्पित है। महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने फागू चौहान को राज्यपाल बना कर पूरे उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल व विशेष तौर पर आजमगढ़, मऊ जनपद का मान सम्मान बढ़ाया है। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि फागू चौहान के राज्यपाल बनने से आजमगढ़ का नाम देश स्तर पर पुन: स्थापित हुआ है। इस मौके पर पारितोष राय, प्रधान दिनेश राय, देवेन्द्र कुमार, बृजभान यादव, जेपी सिंह, जेपी यादव, चंद्रप्रकाश, सुरेश यादव प्रधान, समर प्रताप सिंह, रजनीश कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी