गड्ढे की खोदाई करते समय दीवार ढही, अधेड़ की मौत

आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर गांव में शुक्रवार की शाम को शौचालय के गड्ढे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:55 PM (IST)
गड्ढे की खोदाई करते समय दीवार ढही, अधेड़ की मौत
गड्ढे की खोदाई करते समय दीवार ढही, अधेड़ की मौत

आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर गांव में शुक्रवार की शाम को शौचालय के गड्ढे की खोदाई करते समय पड़ोसी के कच्चा मकान की दीवार अचानक ढह गई। दीवार के मलबे में दब जाने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई।

मुड़हर गांव निवासी 55 वर्षीय हुल्लर सरोज पुत्र खुरचाली सरोज ने स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय के निर्माण के लिए उसे ठेकमा विकास खंड से 12 हजार रुपये मिला था। रुपये मिलने के बाद वह अपने घर के पास शौचालय के निर्माण के लिए शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे गड्ढा की खोदाई कर रहा था। परिजनों का कहना है कि गड्ढे से सटे ही पड़ोसी के कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह गई जिससे वह मलबे में दब गया। परिजनों के शोर मचाने पर गांव के लोग भी आ गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर मलबा को हटाकर उसे बाहर निकाला। घायलावस्था में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर चले आए। घर पर शव के आते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सविता सरोज के साथ ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके दो पुत्रियां व एक पुत्र हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर गंभीरपुर थानाध्यक्ष अर¨वद पांडेय ने कहा कि उन्हें इस तरह की किसी भी घटना की सूचना नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी