बारिश से गिरी दीवार, बालक समेत दो की मौत

जागरण संवाददाता आजमगढ़ मेहनाजपुर क्षेत्र के ग्राम गंगवल व मेंहनगर क्षेत्र के गहुनी गांव में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:00 PM (IST)
बारिश से गिरी दीवार, बालक समेत दो की मौत
बारिश से गिरी दीवार, बालक समेत दो की मौत

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मेहनाजपुर क्षेत्र के ग्राम गंगवल व मेंहनगर क्षेत्र के गहुनी गांव में गुरुवार की रात बारिश के कारण दो व्यक्तियों के कच्चे मकान की दीवार गिर गई। जिससे मलबे में दब जाने से बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए।

मेहनाजपुर प्रतिनिधि के अनुसार गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के पट्टी गरीब उर्फ मई गांव निवासी चिटू की ससुराल मेहनाजपुर क्षेत्र के गंगवल गांव में है। चिटू का पुत्र जिगर (3) अपनी मां के साथ 10 दिन पूर्व नाना फौजदार के घर आया हुआ था। गुरुवार की रात जिगर अपनी नानी कमला देवी (63) के साथ घर में सो रहा था। स्वजनों ने बताया कि सोते समय अचानक फौजदार राम के कच्चा मकान की दीवार गिर गई। जिससे मलबे में दोनों दब गए। ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया तो जिगर की मौत हो चुकी थी। जबकि कमला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं थीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। जिगर दो भाइयों में बड़ा था। इसी क्रम में मेंहनगर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के गहुनी गांव निवासी जगरूप राम (65) के स्वजन बुधवार की कच्चा मकान में सो रहे थे, कि रात मकान की दीवार गिर गई। दीवार पर रखी मड़ई भी धाराशायी हो गई। मड़ई व दीवार के मलबे के नीचे जगरूप व उनका पौत्र विश्वजीत (17), संजीत (14) पुत्रगण सुभाष राम भी दब गए। जब तक ग्रामीण मलबा हटाते जगरूप की मौत हो गई थी। वहीं हादसे में घायल दोनों पौत्र को स्वजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। शुक्रवार को सुबह तहसीलदार मेंहनगर पवन कुमार सिंह हल्का के लेखपाल के साथ मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार ने कहा कि स्वजन को पांच लाख रुपये का सहायता राशि प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी