स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस समारोह को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए जिलाधिकारी शि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 07:38 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस समारोह को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई जिसमें कई निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह छह बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जो राजकीय बालिका इण्टर कालेज से डीएवी कालेज होते हुए पुन: राजकीय बालिका इंटर कालेज पर समाप्त होगी। इसके लिए नोडल अधिकारी डीआइओएस एवं बीएसए होंगे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र ¨सह ने बताया है कि 15 अगस्त की सुबह आठ बजे सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। सुबह छह बजे सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में क्रासकंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान संपन्न होंगे एवं स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाएगा। सुबह 11 बजे राजकीय बालिका इंटर कालेज के पास मानव श्रृंखला बनाई जाएगी जिसके नोडल अधिकारी बीएसए होंगे। सुबह 11.30 बजे जिला महिला चिकित्सालय में बेबी शो एवं टीकाकरण का आयोजन होगा जिसके संयोजक सीएमओ तथा सीएमएस होंगे। दिन में 3.30 बजे शिब्ली इण्टर कालेज में सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया है। शाम 6.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर रोशनी की जाएगी, जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। दिन में 1.30 बजे दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी