अभिभावकों के सहयोग से ही शिक्षा का उन्नयन संभव

जागरण संवाददाता आजमगढ़ मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बुधवार को शिक्षा क्षेत्र पल्हनी के अंग्रेजी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 09:51 PM (IST)
अभिभावकों के सहयोग से ही शिक्षा का उन्नयन संभव
अभिभावकों के सहयोग से ही शिक्षा का उन्नयन संभव

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बुधवार को शिक्षा क्षेत्र पल्हनी के अंग्रेजी माध्यम प्राइमरी स्कूल एकरामपुर में अभिभावक व शिक्षक गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य(उप शिक्षा निदेशक) अमरनाथ राय ने कहा कि अभिभावकों के सहयोग से ही शिक्षा का उन्नयन संभव है।

बीएसए अंबरीष कुमार ने कहाकि शिक्षक और अभिभावक विद्यालय विकास की एक कड़ी हैं, जो जितनी मजबूत होगी, बच्चों का शिक्षा उन्नयन उतना ही प्रभावी होगा। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत अधिकारियों, अभिभावकों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के एसएटी द्वितीय परीक्षा में उत्तीर्ण ग्रेड ए-प्लस वाले बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। संचालन डा. अंशू अस्थाना एवं प्रधानाचार्य राजेंद्र लाल सेल्ही ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बीएसए अंबरीष कुमार, बीईओ दीनानाथ साहनी, ग्राम प्रधान रिकू मौर्य, डा. जयशंकर सिंह, रामबदन यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी