खाद्यान्न की दुकानों पर धमकी टीम, कई को नोटिस

अतरौलिया (आजमगढ़) लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने अतरौलिया बाजार में खाद्यान दुकानों पर छापेमारी की। बड़े दुकानों में खाद्य वस्तुओं की जमाखोरी रोकने जनता को सुलभता से खाद्यान्न की आपूर्ति होने के ²ष्टिगत दुकानों के स्टॉक का सत्यापन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 06:00 AM (IST)
खाद्यान्न की दुकानों पर धमकी टीम, कई को नोटिस
खाद्यान्न की दुकानों पर धमकी टीम, कई को नोटिस

जासं, अतरौलिया (आजमगढ़) : लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने को डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने अतरौलिया बाजार में खाद्यान्न दुकानों पर छापेमारी की। बड़े दुकानों में जमाखोरी रोकने, जनता की सुलभता के लिए दुकानों के स्टॉक का सत्यापन किया। एसडीएम दिनेश मिश्रा, सीओ शीतला प्रसाद पांडेय व अधिशासी अधिकारी अंजली वर्मा ने कई बड़ी दुकानों पर चेकिग की। उनके स्टाक चेक किए गए। पूछे जाने पर स्टाक रजिस्टर नहीं दिखाया गया और न ही बिल प्रस्तुत किया गया। माल कहां से उठाया गया और कितना बिक्री हुई। विस्तृत जानकारी न होने से मिलान नहीं हो सका। इन दुकानदारों को फूड सेफ्टी एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया। एसडीएम ने फूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि विवरण सही नहीं पाया जाता तो इनके खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कराकर कार्रवाई कराएं। कुछ छोटे दुकानदारों ने आरोप लगाया कि जब हमको सामान महंगा मिलेगा तो उसे उचित दाम पर कैसे बेच पाएंगे। उप जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और कहा कि फूड सेफ्टी एक्ट एवं मंडी लाइसेंस के कायदों का सभी को अनिवार्य रूप से पालन करना है। अनियमितता मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी