परिणाम के बारे में भी सोच लें चुनाव में खलल डालने वाले

-पंचायत चुनाव में शांति के लिए ग्रामीणों संग पुलिस की बैठक - कोविड गाइडलाइन का पालन करने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:24 PM (IST)
परिणाम के बारे में भी सोच लें चुनाव में खलल डालने वाले
परिणाम के बारे में भी सोच लें चुनाव में खलल डालने वाले

-पंचायत चुनाव में शांति के लिए ग्रामीणों संग पुलिस की बैठक

- कोविड गाइडलाइन का पालन करने का भी दिया संदेश

जागरण संवाददाता, संजरपुर (आजमगढ़) : विकासखंड मिर्जापुर क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्र फरीदुनपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रामीणों संग बैठक में पुलिस ने अशांति फैलाने वालों को कड़ा संदेश दिया। कहा कि कुछ भी गड़बड़ करने से पहले परिणाम के बारे में भी सोच लें।

इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मतदाता को लुभाने के लिए पैसा या खाने-पीने की सामग्री देता हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। मतदान के समय अगर किसी ने खलल डालने की कोशिश की तो उसका घर भी तोड़ दिया जाएगा। उपद्रवियों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर को भरोसा दिलाया कि इस बूथ पर मतदान शांतिपूर्वक होगा और यदि किसी प्रत्याशी ने प्रलोभन दिया तो इसकी सूचना आपके पर्सनल नंबर पर दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सौ फीसद पालन करने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि वोट देने के बाद अपने बच्चों को घर में ही रखें। इस अवसर पर अजीत कुमार यादव फौजी, डॉ. राधेश्याम, बहादुर राम, रामसेवक राम, झिनक राम, अंजनी यादव, अनिल कुमार राम, इरशाद अहमद आदि थे। इससे पहले इंस्पेक्टर ने दरिखाशेख अहमदपुर, खंडवारी गांव में भी ग्रामीणों और संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

chat bot
आपका साथी