समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण समिति की ओर से र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 10:44 PM (IST)
समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका
समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण समिति की ओर से रविवार को डीएवी इंटर कालेज में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त 80 शिक्षकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षक नेता जगदीश पांडेय ने शिक्षा की महत्ता समझाते हुए कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका रही है। शिक्षक को ही राष्ट्र निर्माता कहा जाता है, इसलिए शिक्षकों को चाहिए कि वह अपने दायित्वों के प्रति सचेत रहकर समाज के निर्माण में अपना योगदान देते रहे। श्री पांडेय ने शिक्षकों की लंबित मांगों के संबंध में जानकारी देते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने, सेवानिवृत्त पेंशनरों को राज्य कर्मचारियों के पेंशनरों की भांति पेंशन देने जैसी विभिन्न मांग उठाईं। समिति के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर तिवारी ने शिक्षक हित में संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया। इस अवसर पर गो¨वद दयाल ¨सह विजय धारी पांडेय, कमलाकांत ¨सह, शंकर ¨सह यादव, हरिवंश यादव, सत्यराम गिरि व मुहम्मद जफर आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अबूमुहम्मद खां व संचालन विजयधारी पांडेय ने किया। इस अवसर पर अवधनरायण मिश्र, महेंद्र प्रताप अस्थाना, वकार अहमद, कामता प्रसाद, अंबिका दूबे, सुबेदार यादव, हरिश्चंद्र ¨सह, ज्वाला प्रसाद राय, ब्रह्मप्रकाश राय, सुरेंद्रनाथ ¨सह, रामचंद्र राय, बाबूराम गुप्ता व कमला प्रसाद यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी