तमसा घटाव पर, तबाही का मंजर जस का तस

जागरण संवाददाता आजमगढ़ बारिश की वजह से चौतरफा कहर बरपा रही तमसा का जलस्तर मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:24 AM (IST)
तमसा घटाव पर, तबाही का मंजर जस का तस
तमसा घटाव पर, तबाही का मंजर जस का तस

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : बारिश की वजह से चौतरफा कहर बरपा रही तमसा का जलस्तर मंगलवार को घटाव पर रहा लेकिन निचले इलाकों मे अभी भी तबाही बरकरार है। शहर के दर्जनों आवास तमसा की आगोश में हैं। यहां के लोग दूसरे तल पर अपना सामान रखकर दूसरों के घरों में शरण लिए हुए हैं। तीनों रेगुलेटरों से होने वाले रिसाव को बाढ़ खंड पूरी तरह से बंद करवा दिया है। एहतियात के तौर पर हर रेगुलेटरों पर भारी मात्रा में ईंट-पत्थर व मिट्टी रख दी गई है। ताकि किसी भी विषम परिस्थितियों से आसानी से निबटा जा सके। वैसे बारिश पूरी तरह से तीन दिन से बंद हैं। अगर बारिश फिर होती है तो स्थिति भयावह होने से कोई नहीं रोक सकता है।

पिछले दस दिनों से मूसलाधार बारिश होने के बाद आसमान पूरी तरह से साफ हो गया है। लगातार तीन दिन से चिलचिलाती धूप निकल रही है। इसकी वजह से शहर के निचले इलाकों में पानी तेजी से सूख रहा है लेकिन तमसा नदी अभी भी रौद्र रूप पर ही है। मंगलवार को तमसा थोड़ा घटाव पर जरूर रही लेकिन अभी तमसा तट के इलाके पूरी तरह से तबाह है। इसका मंजर रोडवेज से करतालपुर स्थित बाईपास पर गुजरने से पता चल रहा है। पिछले चौदह साल के अंदर ग्रीनलैंड क्षेत्र में तमाम लोगों ने कोठियां व मकान बनवा लिया। इसमें मजे से लोग रह भी रहे थे लेकिन पिछले दिनों बारिश के बाद जो तबाही मची, उससे हर कोई सकते में हैं। लोगों के मकान एक तल तक डूबे हुए हैं। लोगों के घरेलू सामान भी नष्ट हो गए हैं। तमाम लोग अपने सामान को दूसरे तल पर रख दिए हैं। शहर के कोलघाट, बागेश्वरनगर की हालत तो बदतर है। यहां के लोग दूसरे तल पर अपने सामान को रखकर सूखा रहे हैं। रैदोपुर व कालीचौरा क्षेत्र की तरफ भी तमसा का जलस्तर रूका हुआ है। अगर बारिश हुई और तमसा का पानी बढ़ता रहा तो संकट और बढ़ सकता है।

chat bot
आपका साथी