छह खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को भेजा

नवरात्र एवं दशहरा पर्व पर विशेष रूप से प्रयुक्त होने वाले खाद्य पदार्थो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 05:53 PM (IST)
छह खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को भेजा
छह खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को भेजा

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: नवरात्र एवं दशहरा पर्व पर विशेष रूप से प्रयुक्त होने वाले खाद्य पदार्थों की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) इधर कुछ अधिक ही सतर्क हो गया है। सोमवार को शहर में अभियान चला, जिसमें विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल छह नमूने लिए गए। सील कर जांच के लिए जनविश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के तहत अग्रिम विधिक कार्रवाई विभाग करेगा। यह अभियान अग्रिम आदेशों तक अनवरत जारी रहेगा।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुभम किरान स्टोर सिविल लाइन से कुट्टू आटा व मूंगफली दाना, संजय प्रोविजनल स्टोर हरबंशपुर से काजू, हरबंशपुर स्थित अरविद के प्रतिष्ठान से साबूत कुट्टू, साइर इंटरप्राइजेज गोसाईगंज से घी और सालेहपुर निजामाबाद से मूंगफली दाना का नमूना लिया गया। कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकित कुमार सिंह, प्रेमचंद, संजय कुमार सिंह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी