साहब ! कमाई अव्वल, संसाधनों का टोटा

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पल्हनी स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन कमाई में अव्वल है लेकिन यहां वष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 08:41 PM (IST)
साहब ! कमाई अव्वल, संसाधनों का टोटा
साहब ! कमाई अव्वल, संसाधनों का टोटा

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पल्हनी स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन कमाई में अव्वल है लेकिन यहां वर्षो से संसाधनों का टोटा है। इतना ही नहीं यहां के अधिकारी इतने उदासीन है कि प्रतीक्षालय का दरवाजा पिछले कई दिनों से टूटा हुआ है लेकिन इस तरफ किसी की भी निगाह नहीं पहुंच रही है। इससे अंदर बैठे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पल्हनी स्थित रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त है। यहां से रोजाना लगभग पांच हजार यात्री सफर करते हैं। इस स्टेशन की प्रतिदिन की कमाई लगभग 10 लाख रुपये है। फिर भी यहां यात्रियों की सुविधाओं का टोटा है। दिव्यांगों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। पिछले कई दिनों से प्लेटफार्म नंबर एक पर बना महिला प्रतीक्षालय का दरवाजा टूटा हुआ है। टूटे दरवाजे से प्रतीक्षालय में बंदर व कुत्ते भी अंदर प्रवेश कर जाते है, जिससे अंदर बैठे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं स्टेशन पर बिजली व्यवस्था भी राम भरोसे है। बिजली चले जाने के बाद पूरा स्टेशन अंधेरे में हो जाता है और जेनरेटर होने के बाद भी चालू होने का इंतजार करना पड़ता है। जिससे अभिन्न घटनाओं के होने का भय बना रहता है। इनवर्टर का प्रयोग होता है लेकिन इनवर्टर बंद होने के बाद इतना ही नहीं प्रतीक्षालय गृह में बना शौचालय में ताला बंद पड़ा रहता है, जिससे यात्री पैसे देकर शौच करने के लिए जाते है। हालांकि निरीक्षण करने आए डीआरएम ने ताला बंद मिलने पर संबंधित अधिकारी को फटकार भी लगाई लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। हमेशा शौचालय का दरवाजा में ताला बंद पड़ा रहता है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी