कैफियात में वातानुकूलित प्रथम के स्थान पर द्वितीय श्रेणी का कोच

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : दिल्ली से बनकर आजमगढ़ को आने वाली कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन की वात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 11:22 PM (IST)
कैफियात में वातानुकूलित प्रथम के स्थान पर द्वितीय श्रेणी का कोच
कैफियात में वातानुकूलित प्रथम के स्थान पर द्वितीय श्रेणी का कोच

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : दिल्ली से बनकर आजमगढ़ को आने वाली कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन की वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के स्थान पर वातानुकूलित की द्वितीय श्रेणी का एक कोच लगाया गया है। ट्रेन मंगलवार को जब पल्हनी रेलवे स्टेशन पहुंची तो यात्री प्रथम श्रेणी कोच को ढूंढते रहे। इस दौरान वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में यात्रा करने के लिए आने वाले लोग काफी परेशान दिखे।

बता दें कि आजमगढ़-दिल्ली-आजमगढ़ के मध्य चलनी वाली (12225 अप) व (12226 डाउन) कैफियात एक्सप्रेस में परंपरागत कोचों के स्थान पर आधुनिक तकनीक के एलएचबी कोच लगाए गए हैं। इससे यात्री सुरक्षित रहे और सफर का भरपूर आनंद उठा सके। रेल मंत्रालय ने इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक, पावर कार के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाए गए हैं। पिछले दो दिनों से कैफियात एक्सप्रेस में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी कोच के स्थान पर द्वितीय श्रेणी का कोच लगाकर आ रहा है। पहले से जो यात्री वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में टिकट बुक कराएं हैं, उन्हें काफी परेशानी हो रही है। विभाग के लिए चुनौती तो यह है कि प्रथम श्रेणी के 24 यात्रियों को द्वितीय बोगी में कैसे शिफ्ट करें। विभाग किसी तरह कुछ यात्रियों को तो द्वितीय श्रेणी में शिफ्ट कर रही है, लेकिन कुछ यात्री तो बैरंग वापस लौट जा रहे हैं। यात्रियों के वापस लौटने से रेलवे को भी राजस्व की काफी क्षति हो रही है।

chat bot
आपका साथी