सौ में सविता, दौ सौ मीटर की दौड़ में रंजू ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता जहानागंज (आजमगढ़) युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जूनियर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 08:32 PM (IST)
सौ में सविता, दौ सौ मीटर की दौड़ में रंजू ने मारी बाजी
सौ में सविता, दौ सौ मीटर की दौड़ में रंजू ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, जहानागंज (आजमगढ़) : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जूनियर हाईस्कूल के मैदान में शनिवार को ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सौ मीटर की दौड़ में सविता यादव प्रथम, गुंजा मौर्य द्वितीय रहीं, जबकि 200 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में रंजू यादव प्रथम व वैष्णवी उपाध्याय ने दूसरा स्थान हासिल किया।

400 मीटर दौड़ में भी रंजू यादव का दबदबा रहा और उन्होंने पहला स्थान हासिल किया। वहीं प्रीति यादव द्वितीय स्थान पर रहीं। 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में राधेश्याम चौहान प्रथम, गोविद चौहान द्वितीय तथा 1500 मीटर की दौड़ में अंगद यादव प्रथम एवं प्रवीण यादव को द्वितीय स्थान मिला। कबड्डी प्रतियोगिता में भुजही की टीम प्रथम तथा मित्तूपुर की टीम द्वितीय रही। वालीबाल में भुजही प्रथम और मित्तूपुर की टीम द्वितीय रही। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बीडीओ ऋषिपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताओं को आयोजित करने से प्रतिभाओं को निखरने का भरपूर मौका मिलता है। समापन के बाद खिलाड़ियों को जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाध्यापक श्यामलता सिंह एवं सेवानिवृत्त क्रीड़ाधीक्षक यदुनाथ तिवारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय चौहान, श्रीनाथ गौतम, संजय कुमार, सत्यभामा तिवारी, जगदीश प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी