अब मजिस्ट्रेटों की निगरानी में आक्सीजन की रिफीलिग व आपूर्ति

--कालाबाजारी पर अंकुश -आरडी संस प्राइवेट लिमिटेड सेंटर एकरामपुर में शिफ्टवार ड्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 07:35 PM (IST)
अब मजिस्ट्रेटों की निगरानी में आक्सीजन की रिफीलिग व आपूर्ति
अब मजिस्ट्रेटों की निगरानी में आक्सीजन की रिफीलिग व आपूर्ति

--कालाबाजारी पर अंकुश :::

-आरडी संस प्राइवेट लिमिटेड सेंटर एकरामपुर में शिफ्टवार ड्यृूटी

-सहायक आयुक्त औषधि संग व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिले के एकरापुर में स्थित आरडी संस प्राइवेट लिमिटेड रिफीलिग सेंटर से आक्सीजन की रिफीलिग व निर्बाध आपूर्ति मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में सुनिश्चित होगी। जिससे आक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर अंकुश लग से और कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए समय से बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने इस कार्य के लिए शिफ्टवार मजिस्ट्रेटों की तैनाती सुनिश्चित कर दी है।

- सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर - 9456887100

- पवन कुमार तहसीलदार न्यायिक सगड़ी - 7880753744)

- प्रेम कुमार राय तहसीलदार न्यायिक सदर - 7007902187

- शैलेंद्र सिंह नायब तहसीलदार निजामाबाद - 9453569294

chat bot
आपका साथी