आधार कार्ड संशोधन के नाम पर सौ रुपये की वसूली

क्त्रद्गष्श्र1द्गह्म4 श्रद्घ द्धह्वठ्ठस्त्रह्मद्गस्त्र ह्मह्वश्चद्गद्गह्य द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग ठ्ठड्डद्वद्ग श्रद्घ न्ड्डस्त्रद्धड्डह्म ष्ड्डह्मस्त्र द्वश्रस्त्रद्बद्घद्बष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 07:38 PM (IST)
आधार कार्ड संशोधन के नाम पर सौ रुपये की वसूली
आधार कार्ड संशोधन के नाम पर सौ रुपये की वसूली

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : बीएसएनएल कार्यालय में नया आधार कार्ड बनवाने या आधार कार्ड संशोधन कराने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। नए आधार कार्ड बनवाने पर कोई शुल्क नहीं लगता है। आधार कार्ड संशोधन कराने के लिए 50 रुपये शुल्क लगता है। बीएसएनएल र्किमयों द्वारा आधार कार्ड संशोधन के नाम पर उपभोक्ताओं से 100 रुपये की वसूली की जा रही है। यदि कोई आवदेक शुल्क पर सवाल जवाब करता है तो उसको बिना आधार कार्ड संशोधन कराए वापस लौटा दिया जा रहा है। नया आधार कार्ड बनवाने वालों को जबरन नई सिम बेची जा रही है। प्रतिदिन लगभग दर्जनभर से अधिक आवेदक बिना आधार कार्ड बनवाए लौट जाते हैं। अधिकारी से शिकायत करने पर वह भी अपने र्किमयों की बात में उलझ जाते हैं।

------------

सप्ताह में चार दिन खराब रहती है मशीन

शहर के सिविल लाइन स्थित बीएसएनएल कार्यालय में आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन के लिए दो काउंटर खोले गए हैं। एक ही काउंटर पर कर्मचारी काम करता है जबकि एक काउंटर हमेशा बंद रहता है। सप्ताह में दो ही दिन आधार कार्ड बना रहा है जबकि शेष चार दिन आधार कार्ड की मशीन खराब है का बोर्ड लगा दिया जाता है। प्रतिदिन तीन दर्जन से अधिक आवेदक आते हैं और मायूस होकर लौट जाते हैं।

--------------

बंद पड़ा लालगंज व फूलपुर का काउंटर

पब्लिक को आधार कार्ड आसानी से बनवाने के लिए प्रत्येक बीएसएनएल कार्यालय में दो-दो काउंटर खोलने का आदेश आया था। सी-डाट कार्यालय, फूलपुर व लालगंज बीएसएनएल कार्यालय में दो-दो काउंटर लगाए गए। सी-डाट कार्यालय में दो काउंटर तो खोल दिए गए और कभी-कभी आधार कार्ड बन भी जाता है, लेकिन फूलपुर व लालगंज कार्यालय में आज तक काउंटर नहीं खुल सका। जबकि दोनों कार्यालयों में सिस्टम उपलब्ध करा दिया गया है।

--------------

वर्जन

-आरोप निराधार है। आधार कार्ड संशोधन के लिए 50 रुपये शुल्क लगता है। यदि किसी उपभोक्ता से कोई भी कर्मचारी 100 रुपये मांगता है तो उसकी रसीद जरूर प्राप्त करें। नई सिम लेने के लिए कहा जाता है, लेकिन जबरदस्ती नहीं की जाती है।

-आरके जायसवाल, महाप्रबंधक बीएसएनएल आजमगढ़।

chat bot
आपका साथी