दो अफसर व एक बाबू के निलंबन की संस्तुति

-- मिलीभगत -जिला समाज कल्याण विभाग से संचालित स्कूल में लिपिक की बहू सहित 24 शिक्षकों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:27 PM (IST)
दो अफसर व एक बाबू के निलंबन की संस्तुति
दो अफसर व एक बाबू के निलंबन की संस्तुति

-- मिलीभगत::: ::: -जिला समाज कल्याण विभाग से संचालित स्कूल में लिपिक की बहू सहित 24 शिक्षकों की नियुक्ति

- प्रोबेशन अधिकारी ने अपने कार्यालय में भजीते को किया नियुक्त

- शासनादेश को दरकिनार कर फर्जी नियुक्ति करने पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: शासनादेश को दरकिनार कर फर्जी नियुक्ति करने और निर्देशों का समय से अनुपालन न करने पर डीएम राजेश कुमार ने जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विनोद कुमार सिंह, उनके आफिस के वरिष्ठ लिपिक रमेश कुमार और जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव के निलंबन की संस्तुति शासन को भेजी है। यह कार्रवाई सीडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि दो प्रकरणों की जांच मिली थी। अभिलेखों की जांच में पता चला कि जिला समाज कल्याण विभाग से संचालित विकास खंड महराजगंज के हरिजन बाल विद्या मंदिर में जिला समाज कल्याण विभाग (विकास) के वरिष्ठ लिपिक रमेश कुमार ने विभागीय मिलीभगत से शिक्षक पद पर अपनी बहू की नियुक्ति कराई है। साथ ही 24 अन्य शिक्षकों की नियुक्ति भी नियम विरुद्ध पाई गई है। जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव ने अपने कार्यालय में ही नियम को ताक पर रख अपने भतीजे की कंप्यूटर आपरेटर पद पर नियुक्ति की है। यही नहीं जनहित में संचालित योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में असफल रहे। जांच में पाया गया कि उन्हीं लाभार्थियों के खातों में पहले योजना की धनराशि भेजते थे, जिनसे उनका अपना व्यक्तिगत लाभ दिखता था। सीडीओ ने बताया कि दोनों प्रकरण की जांच में जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), उनके कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक और जिला प्रोबेशन अधिकारी पूरी तरह दोषी पाए गए हैं। जांच आख्या के बाद तीनों के निलंबन का संस्तुति पत्र डीएम ने शासन को प्रेषित कर दी है।

chat bot
आपका साथी