ई-पास मशीन का सर्वर डाउन, नहीं मिल रहा राशन

स्थानीय ब्लाक के कार्डधारक राशन न मिलने से काफी परेशान हैं। गांवों में लगी ई-पास मशीन का सर्वर न रहने से कोटेदार दिन भर मशीन लेकर बैठा रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 07:01 PM (IST)
ई-पास मशीन का सर्वर डाउन, नहीं मिल रहा राशन
ई-पास मशीन का सर्वर डाउन, नहीं मिल रहा राशन

जासं, फूलपुर (आजमगढ़) : स्थानीय ब्लाक के कार्डधारक राशन न मिलने से काफी परेशान हैं। गांवों में लगी ई-पास मशीन का सर्वर न रहने से कोटेदार दिन भर मशीन लेकर बैठा रहता है। ग्रामीण भी राशन के आस लगाए बैठे रहते हैं और शाम को मायूस होकर घर चले जाते हैं। इससे मजदूरी करने वाले लोगों को परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। आनलाइन फीडिग की त्रुटियों के कारण ग्रामीणों को राशन नहीं मिल रहा है। सूची में नाम कुछ और है तो आधार कार्ड में कुछ और। इसके चलते भी मशीन अंगूठे का मैच नहीं कर पा रही है। ग्रामीण प्रधान से लेकर ब्लाक का चक्कर काट रहे हैं। प्रधान संघ अध्यक्ष राम सिगार यादव सहित रामनयन, घनश्याम, रामकिशुन, अंबिका प्रसाद ने बताया कि दर्जनों गांव की सूची गड़बड़ होने से लोग परेशान हैं। प्रधानों ने उच्चाधिकारियों को राशन संबंधी वितरण व्यवस्था सूची में गड़बड़ी को दूर कराने के लिए ब्लाक मुख्यालय पर कंप्यूटर आपरेटर नियुक्त कर गड़बड़ी समाप्त कराने की मांग की है। कोटेदार संघ अध्यक्ष हृदय नारायण ने कहा कि ई-पास मशीन के सही संचालन के लिए आपरेटर नियुक्त कर वितरण व्यवस्था सु²ढ़ किया जाए।

chat bot
आपका साथी