प्रधानमंत्री मोदी ने अजमतगढ़ की मंजू को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता आजमगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव वर्ष के पहले दिन शुक्रवार प्रधानमंत्री अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 11:26 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने अजमतगढ़ की मंजू को किया सम्मानित
प्रधानमंत्री मोदी ने अजमतगढ़ की मंजू को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव वर्ष के पहले दिन शुक्रवार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत विभिन्न राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत सर्वोत्कृष्ट गृह निर्माण वर्ग में अन्य जिलों के अलावा नगर पंचायत अजमतगढ़ की मंजू देवी पत्नी सुशील कुमार को आनलाइन सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के निवासियों को, जिनके पास आवास नहीं है, उनको आवास उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें रसोई घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, पानी व बिजली की व्यवस्था रहेगी। लाइट हाउस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनाए जा रहे आवासों में निर्माण का कार्य कम होगा। इसमें ईंट, गारे की दीवारें नहीं होंगी। प्री-कास्ट कंकरीट का प्रयोग किया जाएगा, जिसकी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर घर की मैपिग कराई जाएगी। प्रधानमंत्री ने समस्त इंजीनियरिग विद्यालयों से अनुरोध किया है कि इंजीनियरिग के छात्रों की टीम बनाकर जहां-जहां लाइट हाउस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आवास बनाए जा रहे हैं। उन साइटों पर भेजें, जिससे वे छात्र उससे कुछ सीखें। उन्होंने बताया कि आवासों को बनाए जाने के लिए ग्लोबल हाउसिग टेक्नोलाजी चैलेंज को आमंत्रित किया गया है। इसके अंतर्गत आवासों को आधुनिक तकनीकी एवं इनोवेटिव आइडिया से बनाया जाएगा।

प्रदेश में आवास के तीन लाभार्थियों का चयन

एनआइसी में डीएम राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्रदेश में तीन लाभार्थियों द्वारा बहुत अच्छे मकान एवं कम समय में बनाया गया था। इसमें चंद्रावती लखनऊ, मंजू देवी पत्नी राजेंद्र हापुड़ का चयन किया गया था। इसमें आज जिले की नगर पंचायत अजमतगढ़ की मंजू देवी पत्नी सुशील को सम्मानित किया गया। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, पीओ डूडा अरविद कुमार पांडेय, अध्यक्ष नगर पंचायत पारस नाथ सोनकर, ईओ अखिलेश यादव थे।

प्रधानमंत्री का आभारी रहेगा मेरा परिवार: मंजू देवी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की लाभार्थी मंजू देवी पत्नी सुशील ने बताया कि उनके पास कच्चा मकान था। बारिश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खेती-किसानी और मेहनत -मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण हो पाता था, फिर हमें कुछ दिन बाद पता चला कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का आवेदन किया जा रहा है। इसका आवेदन उन्होंने नगर पंचायत अजमतगढ़ में किया। इसके कुछ महीने उपरांत डूडा के कर्मचारियों द्वारा उनके मकान का सर्वे कराकर प्रधानमंत्री आवास के लिए चयनित कर लिया गया। कुछ महीने बाद उनके खाते में तीन किस्त की धनराशि 2.50 लाख रुपये प्रदान किए गए। इससे उन्होंने डूडा विभाग के निर्देशानुसार अपने घर में कुछ सहयोग से चार कमरा, एक किचन, एक बरामदा और शौचालय का निर्माण कराया। अब उनके घर में किसी भी मौसम में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। वह और उनका परिवार सकुशल जीवन यापन कर रहा है। वह व उनका परिवार प्रधानमंत्री का आजीवन आभारी रहेंगे।

chat bot
आपका साथी