12 दिन तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

आजमगढ़ : लालगंज क्षेत्र में विद्युत क्षमता बढ़ाने के लिए बिजली विभाग द्वारा 40 एमवीए के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 12:11 AM (IST)
12 दिन तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
12 दिन तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

आजमगढ़ : लालगंज क्षेत्र में विद्युत क्षमता बढ़ाने के लिए बिजली विभाग द्वारा 40 एमवीए के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। यह प्रक्रिया चार से 16 दिसंबर तक चलेगी। इसके कारण देवगांव, ठेकमा, गोसाई की बाजार, बरदह एवं तरवां की विद्युत आपूर्ति 12 घंटे बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत प्रेषण खंड तबरेज वाहिद ने बताया कि देवगांव, तरवां व गोसाई की बाजार की विद्युत आपूर्ति सुबह छह से दोपहर दो बजे तथा शाम छह से रात 10 बजे तक की जाएगी। इसके साथ ही ठेकमा व बरदह क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक तथा रात 10 से सुबह छह बजे तक की जाएगी। 16 दिसंबर के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से की जाएगी।

chat bot
आपका साथी