निजीकरण की नीति के विरोध में विद्युत कर्मियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मियों ने देश के सभी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 11:41 PM (IST)
निजीकरण की नीति के विरोध में विद्युत कर्मियों का प्रदर्शन
निजीकरण की नीति के विरोध में विद्युत कर्मियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मियों ने देश के सभी 15 लाख बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों एवं अभियंताओं के साथ केंद्र और राज्य सरकारों की निजीकरण की नीति के विरोध में गुरुवार को मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।

राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच केंद्र व राज्य सरकारें बिजली बिल वितरण कंपनियों के निजीकरण पर तुली है। जय प्रकाश यादव ने कहा कि यदि निजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह वापस नहीं ली गई तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा। संचालन कर रहे जिला संयोजक प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी ने कहा कि निजीकरण के बाद सबसे अधिक नुकसान आम उपभोक्ताओं का ही होने जा रहा है। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव ने कहाकि नई नीति के अनुसार डिस्काम के सौ फीसद शेयर बेचे जाने हैं और सरकार का निजीकरण के बाद कर्मचारियों के प्रति कोई दायित्व नहीं रहेगा। कर्मचारियों को कंपनी के रहमो-करम पर छोड़ दिया जाएगा। अध्यक्षता उपखंड अधिकारी संदीप प्रजापति ने की। विरोध-प्रदर्शन में इंजीनियर अरविद सिंह, राजनारायण सिंह,अरुण सिंह, आरपीएस यादव, बीरेंद्र सिंह, संदीप प्रजापति, विजय कुमार यादव, रमेश यादव, आशुतोष यादव, जय प्रकाश यादव, वेद प्रकाश यादव, अखिल पांडेय, मिथिलेश यादव, चंद्रजीत यादव, ज्योति उपाध्याय, धर्मू राम यादव, मुनौव्वर अली, नीरज त्रिपाठी, शिविद्र रावत, रामनरेश राम, चंद्रशेखर, गुरु नारायण आदि थे।

पांच के खिलाफ की गई गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़) : अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को संगठित अपराध में संलिप्त पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है उनमें सलीम निवासी ग्राम देवापार, विवेक सिंह उर्फ मिटू ग्राम हुसेपुर रामजियावन थाना महराजगंज, अबू तलहा निवासी बिलरियागंज देहात थाना बिलरियागंज, अभिषेक राय निवासी टढ़वा श्रीराम पुरवा बाजार, गोरखपुर और अफजल उर्फ सोनू निवासी आसिफगंज थाना शहर कोतवाली शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी