पीएम की सभा में 35 हजार लाभार्थियों की होगी भागीदारी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को मंदुरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Jul 2018 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jul 2018 10:09 PM (IST)
पीएम की सभा में 35 हजार लाभार्थियों की होगी भागीदारी
पीएम की सभा में 35 हजार लाभार्थियों की होगी भागीदारी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को मंदुरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि जिले ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के विकास से जुड़ीं अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है। जिससे की मिशन 2019 की फिजां पार्टी के पक्ष में बनाई सके। उधर, प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक लाख लोगों की भीड़ की व्यवस्था सुनिश्चित करने में पार्टी के साथ प्रशासन भी लगा है। इसी एक लाख की भीड़ में केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न लाभपरक योजनाओं के लगभग 35 हजार लाभार्थी भी शामिल होंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के दौरान केंद्र के चार व प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों के बखान के समय, हो सकता है कि लाभपरक योजनाओं की चर्चा करेंगे। लाभार्थियों से मंच से संवाद भी कर सकते हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार आजमगढ़, मऊ, बलिया, अंबेडकरनगर, गाजीपुर एवं जौनपुर के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने और और ले जाने की रूप-रेखा तैयार की जा चुकी है। इसमें आजमगढ़ के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग मिलाकर कुल 10 हजार और अन्य जिलों के लिए 5-5 हजार लाभार्थियों के कार्यक्रम में लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उज्ज्वला योजना सहित तमाम योजनाएं शामिल हैं। प्रशासन की तरफ से इस बात का पूरा प्रयास किया जा रहा है संबंधित छह जिलों से सरकार की लाभपकर योजनाओं के लाभार्थी जनसभा में जरूर रहें। इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

chat bot
आपका साथी