छात्रवृत्ति को मात्र 300 संस्थाओं ने केवाईसी कार्य पूरा किया

जागरण संवाददाता आजमगढ़ सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए प्री म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:16 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:01 AM (IST)
छात्रवृत्ति को मात्र 300 संस्थाओं ने केवाईसी कार्य पूरा किया
छात्रवृत्ति को मात्र 300 संस्थाओं ने केवाईसी कार्य पूरा किया

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजना में नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर केवाइसी के माध्यम से पंजीयन की समीक्षा की। निर्धारित लक्ष्य से अभी तक मात्र 300 संस्थाओं ने केवाइसी का कार्य पूर्ण किया है, जिस पर नाराजगी व्यक्त की है। चेतावनी देते हुए कहाकि आगामी सप्ताह में प्रधानाध्यापकों के मोबाइल पर प्रेषित यूजर आइडी व पासवर्ड के आधार पर केवाइसी की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद केवाइसी न करने वाली संस्थाओं के प्रधानाध्यापक व हेड मास्टर का उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाएगा।

सीडीओ ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जिले की 3500 संस्थाओं के प्रधानाध्यापकों के मोबाइल नंबर को पोर्टल पर शामिल कर लिया है। उनकी मोबाइल पर यूजर आइडी व पासवर्ड भी एनआइसी से प्रेषित किया जा चुका है। अब संस्था प्रधान को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर केवाइसी से पंजीयन कराना है।11 बिदु की सूचना भरकर व आधार कार्ड अपलोड कर कार्यवाही पूर्ण की जानी है।

chat bot
आपका साथी