तहसीलों में शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी नामित

जागरण संवाददाता आजमगढ़ डीआइओएस डा. वीके शर्मा ने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:01 AM (IST)
तहसीलों में शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी नामित
तहसीलों में शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी नामित

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीआइओएस डा. वीके शर्मा ने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बेविनार (गूगल मीट) के माध्यम से बैठक हुई, जिसमें कई निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 अंतर्गत सभी आठ तहसीलों में नोडल नामित किए गए है, जिन्हें अपनी-अपनी तहसीलों में की गई कार्रवाई की प्रगति एवं आख्या उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिए गए हैं। शासन द्वारा समस्त शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के संबंध में कार्यालय स्तर से तहसील प्रभारी नियुक्त किए गए है, जो आवंटित तहसीलों में अपने समक्ष शिक्षकों के मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्रों का मिलान कराएंगे। प्रधानाचार्य स्वयं एवं एक सहायक के साथ समस्त शिक्षकों के मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्र का मिलान कराएंगे। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में भूमि, भवन, चल-अचल संपत्तियों, प्राभूत कोष, शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों की संख्या, शिक्षण विषय, वित्तीय स्थिति, राजकीय अनुदान शुल्क आय का वेतन खातों में अंतरण, आरक्षित निधि, छात्र निधि आदि से संबंधित सूचना माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। 30 दिसंबर के बाद इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत तदर्थ रूप से नियुक्त शिक्षकों के संबंध में निर्धारित प्रारूप पर अविलंब सूचना कार्यालय में जमा करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी