सड़क पर बह रहा गंदा पानी, राहगीर परेशान

पूरे प्रदेश व देश में जहां स्वच्छता अभियान को लेकर नित नई योजनाएं बन रही हैं। साथ ही इसके लिए मिशन के रूप में सरकारी मिशनरियां समाज सेवी संस्थाएं भी आगे बढ़कर काम कर रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 05:30 PM (IST)
सड़क पर बह रहा गंदा पानी, राहगीर परेशान
सड़क पर बह रहा गंदा पानी, राहगीर परेशान

जासं, निजामाबाद (आजमगढ़) : निजामाबाद नगर पंचायत में सफाई अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। निजामाबाद नगर के मुख्य चौक ठाकुरद्वारा मंदिर के पास से होकर जाने वाली सड़क पर दिन भर लोगों का आना जाना रहता है। इस सड़क पर नाबदान का गंदा पानी बह रहा है। राहगीरों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। रिपेयरिग के नाम पर पहले की बनी नालियों ठीक कराया गया लेकिन वह सफल नहीं रही। नालियों में पानी काफी भर जाता है तो ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है। एकरार हसन, डा. दुर्गेश आदि का कहना है कि गंदे पानी के दुर्गंध से लोगों जीना दुश्वार हो गया है। यही हाल रहा तो संक्रामक रोग फैलने को भी नकारा नहीं जा सकता है। जिम्मेदार पूरी तरह मौन साधे हुए हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी