मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण में 3034 बच्चों को लगेगा टीका

आजमगढ़ जिले में चार ब्लाकों में विभिन्न टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए सरकार द्वारा मिशन इंद्रधनुष 2.0 का अभियान शुरू किया गया है। अभियान का तीसरा चरण छह जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा। इसका शुभारंभ छह जनवरी को जिलाधिकारी द्वारा विकास खंड मिर्जापुर में किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 06:02 AM (IST)
मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण में 3034 बच्चों को लगेगा टीका
मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण में 3034 बच्चों को लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिले में चार ब्लाकों में विभिन्न टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण को सरकार द्वारा मिशन इंद्रधनुष दो का अभियान शुरू किया है। अभियान का तीसरा चरण छह जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा। शुभारंभ छह जनवरी को जिलाधिकारी द्वारा विकास खंड मिर्जापुर में किया जाएगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्र ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी। बताया कि मिशन इंद्रधनुष में मिर्जापुर, मार्टीनगंज, बिलरियागंज एवं मुबारकपुर नगरीय क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों में 3034 बच्चों एवं 638 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। मिशन को सफल बनाने के लिए 66 एएनएम, 22 पर्यवेक्षक, 16 चिकित्साधिकारी एवं चार जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में चलाए गए सघन मिशन इंद्रधनुष के द्वितीय चरण में आजमगढ़ प्रदेश में पहले नंबर पर रहा है। उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों की संख्या एवं प्रसव की जानकारी न देने वाले अस्पतालों का नवीनीकरण नहीं होगा। प्राधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का लाभ अब अंत्योदय कार्डधारकों को भी मिलेगा। कार्डधारकों को निश्शुल्क इलाज की सुविधा दिलाने के लिए अंत्योदय कार्डधारकों का सत्यापन कराया जा रहा है। कहा कि प्रदेश में 1.70 करोड़ लाभार्थियों की लिस्ट जारी हुई थी जिसमें 37 लाख मिसिग है। इसका सर्वेक्षण कराया जा रहा है। अंत्योदय कार्डधारक का आशा की मदद से गांव में जाकर हार्ट, किडनी एवं गंभीर रोग से पीड़ित अंत्योदय कार्डधाकरकों को चयन किया जा रहा है। शासन से हर ब्लाकों में लगभग 200 पन्ने की लिस्ट आई है। 15 जनवरी तक सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। पोर्टल खुलते ही लाभार्थियों का नाम फीड किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी