हाथी-घोड़े के साथ निकली भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा

आजमगढ़ : नगर सहित ग्रामीण इलाकों में सोमवार को शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव धूमधाम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:49 PM (IST)
हाथी-घोड़े के साथ निकली भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा
हाथी-घोड़े के साथ निकली भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा

आजमगढ़ : नगर सहित ग्रामीण इलाकों में सोमवार को शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न संस्थानों और कारखानों में लोगों ने औजारों आदि की सफाई कर पूजन-अर्चन किया। साथ ही सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं विश्वकर्मा मंदिर से हाथी-घोड़े के साथ जगत शिल्पी की शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकली। इस दौरान लोगों में प्रसाद भी वितरण किया गया।

सोमवार को जनपद में भगवान विश्वकर्मा पूजा की धूम रही। पांडेय बाजार स्थित उमा इलेक्ट्रानिक पर विश्वकर्मा पूजन धूमधाम से संपन्न हुआ। संस्था के प्रबंधक आरबी शुक्ला सहित आदि लोग उपस्थित थे। रोडवेज स्थित आइडीएल मार्के¨टग के संचालक एसके सत्येन ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उधर, हरबंशपुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा नरौली, सिधारी, कलेक्ट्रेट चौराहा सहित अन्य मांर्गों से भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर पहुंच संपन्न हुई। जुलूस में दर्जनों लोग शामिल हुए। भगवान विश्वकर्मा के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। उधर, रोडवेज वर्कशाप, लोक निर्माण विभाग का डाक बंगला व रैदोपुर में झंडियों और विद्युत झालरों से सजाया गया था। पूजन-अर्चन के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी