शराब माफियाओं की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क

-कार्रवाई के दौरान पवई थाने के मित्तूपुर में रही अफरातफरी -पुलिस अधीक्षक की संस्तुति पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:37 PM (IST)
शराब माफियाओं की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क
शराब माफियाओं की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क

-कार्रवाई के दौरान पवई थाने के मित्तूपुर में रही अफरातफरी

-पुलिस अधीक्षक की संस्तुति पर जिलाधिकारी ने दिया था आदेश

जागरण संवाददाता, पवई (आजमगढ़): शराब माफियाओं की उल्टी गिनती बुधवार को शुरू हो गई जब दो माफियाओं की लगभग तीन करोड़ की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गई। इस दौरान पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर गांव में अफरा-तफरी मची रही।

एसपी ने बताया कि शराब माफिया राजेश अग्रहरि व बृजेश अग्रहरि उर्फ कल्लू की कुल संपत्ति की कीमत लगभग 1.5 करोड़ और वर्तमान बाजार मूल्य लगभग तीन करोड़ है।आरोपितों के पिता रामधनी अग्रहरि डीजल का पेटी डीलर है। आरोपितों द्वारा इसी व्यापार की आड़ में विगत कई वर्षों से अवैध शराब का धंधा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर संचालित किया जाता रहा है। राजेश अग्रहरि व बृजेश अग्रहरि उर्फ कल्लू द्वारा अपराध जगत से अर्जित धनराशि से अपने तथा अपनी माता चिता देवी के नाम से क्रय की गई संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया है।

बताया कि उप्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत पांच दिसंबर को जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा दिए आदेश को विवेचक/ प्रभारी निरीक्षक फूलपुर धर्मेंद्र कुमार पांडेय द्वारा प्राप्त कर लिया गया था। आदेश के क्रम में बुधवार को उक्त संपत्ति कुर्क की गई।

chat bot
आपका साथी