गांवों में भी जुटान, हर तरफ लगाए रहे लोग आसन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी तरह-तरह के कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 10:18 PM (IST)
गांवों में भी जुटान, हर तरफ लगाए रहे लोग आसन
गांवों में भी जुटान, हर तरफ लगाए रहे लोग आसन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान लोगों को योग के विषय में विधिवत जानकारी दी गई तथा असाध्य रोगों से लड़ने और शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए तमाम आसन सिखाए गए। लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील परिसर में तहसीलदार कृष्णानंद तिवारी के नेतृत्व मे योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें योग शिक्षिका ब्रह्मकुमारी अनीता ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया। रामसूरत ¨सह, रामकिशुन, कमलेश राय, किशोर कुमार, विजय बहादुर पांडे, अशोक कुमार, गौरव कुमार रघुवंशी, पीयूष पांडेय, रामचरित्र, राजबहादुर, राहुल कुमार, रामचंद्र मौर्य, राजाराम प्रजापति रहे। केजीडी मेमोरियल याकार्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर में चतुर्थ विश्व योग दिवस मनाया गया। इसमें विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पर शिक्षक शिक्षिकाओं व अन्य ने योगाभ्यास किया। जहानागंज प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के पुराने मच्छरघट्टा के समीप स्थित कैंब्रिज प्ले स्कूल के परिसर में सुशील कुमार वर्मा ने लोगों को योग के विषय में जानकारी देते हुए कई आसनों को बताया। प्रबंधक राकेश कुमार ¨सह ने कहा कि शिविर में आए हुए हर व्यक्ति यहां से संकल्प लेकर जाए। एसकेडी इंटर कालेज धनहुआ के प्रबंधक विजय बहादुर ¨सह ने विद्यालय में योग शिविर आयोजित कराया। दीन दयाल इंटर कालेज तुलसीपुर व ब्लाक परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मंडल अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने योग के प्रति लोगो को जागरूक किया। अमर शहीद केके ¨सह स्मारक पब्लिक स्कूल में भी प्रबंधक विजय बहादुर ¨सह ने योग शिविर का आयोजन कराया। बूढ़नपुर प्रतिनिधि के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिविर का संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार ¨सह ने किया। उन्होंने शिक्षकों, कर्मचारियों व बाजार वासियों को योग कराया। शिक्षक उदयराज यादव ने योग के महत्व को बताते हुए सभी को प्रतिदिन योग करने की शपथ दिलाई। रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के अवंतिकापुरी में सेवा समिति के शिविर में भाजपा सांसद नीलम सोनकर, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा के साथ लोगो ने योग किया। इस दौरान मुखराम गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अरुण विश्वकर्मा, जयप्रकाश, हरिलाल आदि थे। जेपीआर महिला महाविद्यालय रानीसराय में प्रबंधक शैलेश राय के नेतृत्व में व इशान पब्लिक स्कूल रोहुआ मुस्तफाबाद में डायरेक्टर अशोक श्रीवास्तव की अगुवाई में योग की बारीकियां लोगों ने सीखी। इसी क्रम में कस्बें के सरस्वती विद्यालय में शिविर में नरेन्द्र गुप्ता, राजू सोनी, विनोद सेठ, डा. बर्नवाल आदि रहे। बिलरियागंज प्रतिनिधि के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने ब्लाक परिसर में योग किया। योग में बीडीओ दिलीप कुमार सोनकर, एडीओ पंचायत यागवेन्द्र दत्त पांडेय, बाबू विनोद मिश्र व डा. निलेश कुमार ने ब्लाक से जुडे़ सभी कर्मचारियों को योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया। इस मौके पर जयराम यादव, महेन्द्र मौर्य आदि उपस्थित रहे। मेहनगर प्रतिनिधि के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कस्बे के ऐतिहासिक लखराव पोखरे पर योगाचार्य राजेश्वर नंद लोगों को तरह-तरह का योग कराया। अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्राथमिक शिक्षकों का योग शिविर स्थानीय बीआरसी पर आयोजित किया गया। शिविर का संचालन राजमिलन मिश्रा ने किया। माहुल प्रतिनिधि के अनुसार चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय रामलीला मैदान में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ थानाध्यक्ष अहरौला अयोध्या तिवारी ने किया। प्रशिक्षक राजेश यादव व लालता प्रसाद ने योग प्राणायाम की महत्ता को विस्तार से बताते हुए योग प्रशिक्षण शुरू किया। योग में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमन्त ¨सह, अमित ¨सह, श्याम ¨सह, दिलीप ¨सह, रानू प्रताप राणा आदि रहे। चंडेश्वर प्रतिनिधि के अनुसार योग दिवस पर राजकीय श्री दुर्गा जी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज चंडेश्वर के शिक्षक व कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने सुखदेव पहलवान स्टेडियम में योगाभ्यास किया। योग में डा. आरआर यादव, डा. एसपी ¨सह, डा. शैलेश यादव, डा. पुनीत गौड़ आदि रहे।

chat bot
आपका साथी