नान इंटरलॉकिग कार्य शीघ्र पूर्ण करने निर्देश

आजमगढ़ मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने शुक्रवार को सिग्नल अपग्रेडेशन के निमित्त नान इंटरलॉकिग कार्य का निरीक्षण करते हुए इसे अतिशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। सठियावं में निरीक्षण के बाद यहां पहुंचे डीआरएम ने एलईडी कलर लाइट सिग्नलों यूनिवर्सल फेल सेफ ब्लाक यंत्रों इंटिग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम जनरेटर तथा रिले रूम की वायरिग की समीक्षा की। उन्होंने स्टेशन से गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के आवागमन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन करने पर बल दिया। स्टेशन भवन सर्कुलेटिग एरिया कंप्यूटरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 06:46 PM (IST)
नान इंटरलॉकिग कार्य शीघ्र पूर्ण करने निर्देश
नान इंटरलॉकिग कार्य शीघ्र पूर्ण करने निर्देश

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने शुक्रवार को सिग्नल अपग्रेडेशन के निमित्त नान इंटरलॉकिग कार्य का निरीक्षण करते हुए इसे अतिशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। सठियावं में निरीक्षण के बाद यहां पहुंचे डीआरएम ने एलईडी कलर लाइट सिग्नलों, यूनिवर्सल फेल सेफ ब्लाक यंत्रों, इंटिग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, जनरेटर तथा रिले रूम की वायरिग की समीक्षा की।

उन्होंने स्टेशन से गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के आवागमन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन करने पर बल दिया। स्टेशन भवन, सर्कुलेटिग एरिया, कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, सामान्य यात्री हाल, पैदल उपरगामी पुल, स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग, पार्किंग को सैनिटाइज कराने को कहा। वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी वीके यादव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशुतोष पांडेय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) एसके यादव, मंडल इंजीनियर सामान्य एके सिंह व निर्माण संगठन के अधिकारी रहे।

chat bot
आपका साथी