मुठभेड़ में 25 इनामी बदमाश गोली से घायल

-एक अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार -चोरी की बाइक पांच एटीएम कार्ड तमंचा व रु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 05:48 PM (IST)
मुठभेड़ में 25 इनामी बदमाश गोली से घायल
मुठभेड़ में 25 इनामी बदमाश गोली से घायल

-एक अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

-चोरी की बाइक, पांच एटीएम कार्ड, तमंचा व रुपये बरामद जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के बैरकडीह गांव के समीप सोमवार की आधी रात में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, चोरी की बाइक, पांच एटीएम कार्ड, रुपये बरामद किया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह व बिलरियागंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह सोमवार की रात बैरकडीह गांव के पास वाहनों की चेकिग कर रहे थे। उसी दौरान बाइक दो बदमाशों को राजापुर हुब्बीगंज की ओर से आते देख रुकने का इशारा किया। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश शाहगंज की ओर भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया तो एक बदमाश पुलिस टीम पर अचानक फायर करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गया। घायल बदमाश की तलाशी में तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक, पांच एटीएम कार्ड व 1230 रुपये बरामद हुए। पकड़ा गया बदमाश नवीन गौतम दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भादो का निवासी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश नवीन डी-71 गैंग का लीडर है। वह एटीएम फ्राड है और लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर व क्लोन तैयार कर खाते से रुपये निकाल लेता था। उसके खिलाफ देवरिया जिले के रुद्रपुर, बलिया जनपद के रसड़ा व जिले के विभिन्न थानों में जालसाजी, साइबर क्राइम, गुंडा, गैंगस्टर, चोरी, शस्त्र अधिनियम समेत लगभग 15 मुकदमे दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी