जनता को गुमराह कर रही सरकार

जागरण संवाददाता, निजामाबाद (आजमगढ़) : स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को जन एकता-जन अधिकार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 10:35 PM (IST)
जनता को गुमराह कर रही सरकार
जनता को गुमराह कर रही सरकार

जागरण संवाददाता, निजामाबाद (आजमगढ़) : स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को जन एकता-जन अधिकार-जन प्रतिरोध व राष्ट्रीय मंच द्वारा 23 मई तक केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध पोल खोल, हल्ला बोल के तहत सभा का आयोजन किया गया है। सभा में जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार चार वर्षों में जो अच्छे दिन और सबका साथ-सबका विकास का नारा दिया था वह खोखला साबित हो रहा है। वहीं दो करोड़ युवाओं को रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा था लेकिन एक वर्ष में दो लाख युवाओं को भी रोजगार नहीं मिला। देश मे प्रतिमाह दस लाख युवा नौकरी की लाइन में खड़े हो रहे हैं। नोटबंदी से 90 लाख लोग रोजगार से वंचित हुए। भाकपा माले के जयप्रकाश नारायण राय ने कहा कि ललित मोदी और विजय माल्या जैसे लोग भारत छोड़ विदेश की सैर सपाटा कर रहे हैं। पेट्रोल-डीजल व रेल-बस किराए में वृद्धि और उपयोगी वस्तुओं की ऊंची कीमत से जनता त्रस्त है। सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जाति-धर्म के मुद्दे में उलझाकर जनता को गुमराह कर रही है। सभा में रामसूरत यादव, हरिगैंन राम, जलालुद्दीन, एकादशी यादव, बृजेश राय, अब्दुल्लाह, नारायण, शिवदास, रामजीत प्रजापति आदि रहे। अध्यक्षता लालचंद यादव व संचालन जितेंद हरि पांडेय ने किया।

chat bot
आपका साथी