जाति प्रमाण पत्र को गोंड समाज ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल गोंड के ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 11:51 PM (IST)
जाति प्रमाण पत्र को गोंड समाज ने सौंपा ज्ञापन
जाति प्रमाण पत्र को गोंड समाज ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल गोंड के नेतृत्व में बुधवार को महासभा के पदाधिकारी जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

महासभा के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल गोंड ने कहा कि तहसीलदार सदर गोंड जाति के लोगों को अनुसूचित जन जाति व खरवार जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने में टालमटोल कर रहे है। मेंहनगर तहसील के ¨सहपुर के रहने वाले शैलेश कुमार गोंड ने जनपद जाति प्रमाण सत्यापन समिति के समक्ष जाति प्रमाण के लिए आह्वान किया। कहा कि एक वर्ष होने को है अभी तक इनके अपील की सुनवाई नहीं की गई। जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन की उदासीनता के चलते दोनों समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुआल प्रसाद गोंड, त्रिभुवन खरवार, दीपू खरवार, नितिन खरवार, रंजन गोंड, सुरेन्द्र गोंड, राकेश, शैलेश आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी