मारपीट में चार घायल, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता बोगरियां (आजमगढ़) तरवां थाना क्षेत्र के सराय त्रिलोचन गांव में बुधवार को ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 09:22 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 09:22 PM (IST)
मारपीट में चार घायल, मुकदमा दर्ज
मारपीट में चार घायल, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, बोगरियां (आजमगढ़) : तरवां थाना क्षेत्र के सराय त्रिलोचन गांव में बुधवार को जमीन-जायदाद में हिस्सेदारी के विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा से हमला कर दिया। हमले में अंकित चौहान (35), उनकी पत्नी रंजना चौहान (30), पुत्र चमन चौहान (10), पुत्री अनुष्का (5) घायल हो गई। इस संबंध में पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अधिवक्ता परिषद की हुई मासिक बैठक

विधि संवाददाता, आजमगढ़ : दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता भवन में अधिवक्ता परिषद की मासिक बैठक हुई। बैठक में पिछले कार्य योजना व नवंबर माह में होने वाले कार्य योजना के साथ ही स्वाध्याय मंडल की अग्रिम बैठक पर भी चर्चा की गई। अधिवक्ता परिषद के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बैठक में अविधवक्त परिषद के कार्यकारिणी सदस्यों में मुख्य रूप से परिषद के संरक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, महामंत्री विनय कुमार मिश्र, विनोद सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। दीवानी के वकीलों ने भी कलक्ट्रेट बार को दिया समर्थन

विधि संवाददाता, आजमगढ़ : दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की बैठक बुधवार को संघ के सभागार में हुई। बैठक में कलेक्ट्रेट बार के द्वारा जिलाधिकारी न्यायालय के बहिष्कार के समर्थन में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की तरफ से समर्थन प्रस्ताव पारित हुआ। प्रस्ताव में वकीलों ने संपूर्ण दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव व संचालन संघ के मंत्री अनिल राय ने किया।

chat bot
आपका साथी