एकेडमिक मेरिट हटाने को लेकर रखा उपवास

आजमगढ़ : युवा मंच के तत्वावधान में 69 हजार सहायक भर्ती के अभ्यर्थियों ने रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर मेहता पार्क में उपवास रखा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 10:04 PM (IST)
एकेडमिक मेरिट हटाने को लेकर रखा उपवास
एकेडमिक मेरिट हटाने को लेकर रखा उपवास

जासं, आजमगढ़ : युवा मंच के तत्वावधान में 69 हजार सहायक भर्ती के अभ्यर्थियों ने रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर मेहता पार्क में उपवास रखा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

सुशील निषाद ने कहा कि वर्तमान में सहायक अध्यापक भर्ती में घोर असमानता लागू की गई है। प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है। अभ्यर्थी की मांग है कि एकेडमिक मेरिट हटाई जाए। न्यूनतम पा¨सग कट ऑफ 55 से 60 फीसद लागू किया जाए तथा शिक्षा मित्रों का भारंक न्यूनतम की जाए। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर जयप्रकाश यादव, अनिल कुमार, विजय कुमार, गुलशन कुमार, मनीष मौर्य, सुनंदा मौर्या, सुनमलता, पूनम, रंजना आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी