मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसानों की दोगुनी होगी आय

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा में प्रसार कार्यकर्ताओं के आयोजित दो ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 06:31 PM (IST)
मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसानों की दोगुनी होगी आय
मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसानों की दोगुनी होगी आय

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा में प्रसार कार्यकर्ताओं के आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। इस दौरान किसानों की आय दोगुनी के लिए मृदा स्वास्थ कार्ड विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। केंद्र प्रभारी अधिकारी डा. आरके ¨सह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रशिक्षण संयोजक डा. रणधीर नायक ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की महत्ता, रासायनिक उर्वरकों का दुष्प्रभाव एवं जैविक विधि से खेती करने पर बल दिया। बताया कि बिना मिट्टी की जांच कराए उर्वरकों का प्रयोग न किया जाए। मृदा स्वास्थ्य कार्ड को अधिक प्रभावी बनाने के लिए उसकी भाषा और सरल एवं चित्रों का प्रयोग अधिक से अधिक हो, जिससे सभी के लिए ग्राह्य हो। ग्रिड का चयन ऐसी जगह से हो जहां अधिक किसानों के खेत का प्रतिनिधित्व हो। डा. एलसी वर्मा ने कहा कि पशुओं को बरसात शुरू होने से पहले टीकाकरण अवश्य करा लें। केंद्र के फसल वैज्ञानिक डा. आर. के. ¨सह ने बताया कि अरहर बोने का समय आ रहा है। इसलिए नील गाय और उकठा से बचाने के लिए फसल की बोआई मेड़ पर करें। राना पीयूष ¨सह ने चारे के लिए नैपियर घास उगाने पर बल दिया। प्रसार कार्यकर्ता प्रशिक्षण में प्राविधिक सहायक मनोज शर्मा, महेंद्र यादव, सीएल शर्मा सहित कुल 25 लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी