किसानों ने सीखा आय दोगुनी करने का तरीका

जारगण संवाददाता आजमगढ़ किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अहरौला में प्रशिक्षण दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:04 PM (IST)
किसानों ने सीखा आय दोगुनी करने का तरीका
किसानों ने सीखा आय दोगुनी करने का तरीका

जारगण संवाददाता, आजमगढ़ : किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अहरौला में प्रशिक्षण दिया गया। वर्मी कंपोस्ट की उपयोगिता बताने के साथ उसे बनाने एवं विपणन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। किसान उत्साहित होकर विज्ञानियों की बातें सुनने के साथ जिज्ञासाएं शांत करने के लिए बीच-बीच में उनसे सवाल-जवाब भी कर रहे थे।

विज्ञानी एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. आरके सिंह ने कहाकि प्रशिक्षण शिविर में किसानों को खेती के जरिए तरक्की के उपाय सुझाने के साथ उसे मंजिल पाने तक मदद में खड़े भी रहेंगे। वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन एवं विपणन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण संयोजक डा. शेर सिंह ने बताया कि जैविक खेती स्वरोजगार सृजन का महत्पूर्ण जरिया है। वरिष्ठ विज्ञानी डा. एके यादव ने फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में बताया। संचालन केवीके प्रभारी अधिकारी डा. आरपी सिंह ने किया। घनश्याम यादव, तूफानी यादव, चंद्रभान सिंह, अजय, प्रदीप सिंह सहित कुल 25 प्रतिभागी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी